चंदौलीः ट्रक ने पीएसी वाहन को मारी टक्कर, एक जवान की मौत, सात जख्मी
सदर कोतवाली के फुटिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह न्यायालय ड्यूटी करने जा रहे पीएसी के जवानों के वाहन को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के टक्कर के बाद पीछे से चल रही स्कार्पियो और पिकअप भी इसमें टकरा गई। घटना में पीएसी के जवान वाहन पलटने से दब गए। घटना के बाद मौके पर …